मालूम हो कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में तीन पुलिस पोस्ट बनाया गया था, जहां पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को शहर में विधि व्यवस्था को लेकर गश्त लगाने का आदेश दिया लेकिन पुलिस आदेश को ताक पर रख मोबाइल पर मस्त रहते थे. इसी कारण एक ही दिन में तीन-तीन छिनतयी की घटना से पुलिस की विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगे और पुलिस के कार्यशैली की शिकायत एसपी के पास पहुँची.
इसी के नद्देनाजर एसपी योगेन्द्र कुमार ने तीनों पुलिस पोस्ट पर तैनात पुलिस के कार्यशैली का स्वयं जायजा लिया और तैनात पुलिस को कई निर्देश देते हुए विधि व्यवस्था पर नजर रखने की हिदायत दी. एसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 13, 2020
 
        Rating: 


No comments: