मधेपुरा शहर के भीरखी रेलवे ढाला के पास रविवार की सुबह कथित गोली चलने की खबर से पुलिस प्रशासन में हलचल मच गयी. एसपी के आदेश पर तत्काल कमांडो हेड विपिन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर एक बाइक को जब्त किया. पीड़ित ने जब्त बाइक को गोली चलाने वाला युवक होने की बात बताई जो गोलीबारी करने बाद बाइक छोड़कर भाग निकला.
घटना के बावत थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह किसी व्यक्ति ने एसपी को मोबाइल पर जानकारी दी कि किसी ने उसके ऊपर गोली चलाया है. साहब ने तत्काल कमांडो विपिन को घटना स्थल जाने का आदेश दिया. कमांडो ने घटनास्थल पर पीड़ित ने आरोप लगाया कि बाइक सवार युवक ने गोली चलायी. हल्ला होने पर युवक बाइक छोड़ कर भाग गया. कमांडो ने बाइक को जब्त कर थाना लाया और पीड़ित को थाना आने को कहा लेकिन पीड़ित शाम तक न तो थाना पहुंचा और न ही घटना को लेकर कोई आवेदन दिया है.
इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित कौन था और कहां का रहने वाला था, पता किया जा रहा है.
मधेपुरा शहर में गोली चलने की कथित खबर पर पुलिस सख्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2020
Rating:

No comments: