देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा पुलिस ने सोमवार की रात एक बदमाश को एक देशी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार  किया है, जबकि एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक मे थे।

मधेपुरा एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार  की शाम को ग्वालपाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झिटिकिया गांव के पास अपराधी जमा हो रहे हैं जो किसी बड़ी घटना अंजाम  दे सकते हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जैसे ही बेलदौर नहर पक्की सड़क पर पहुंचे तो एक बाइक  पर सवार दो युवक तेजी से जा रहे हे. जैसे पुलिस ने बाइक सवार युवक  को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस दोनों युवक को खदेड़ कर एक युवक को दबोच लिया लेकिन दूसरा युवक भागने में सफल रहा ।

गिरफ्तार युवक की तलाशी ली तो युवक के कमर से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद  हुआ ।

एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि वह ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी के करहरा गांव के अवधेश यादव का पुत्र सिंटू कुमार है जबकि भागने वाला युवक मुरलीगंज थाना के पचछगछिया गांव के रविन्द्र यादव का पुत्र हरेराम यादव था ।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ  ही भागे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

एसपी ने बताया कि बरामद बाइक प्रथम द्रष्टया लूट की प्रतीत होती है. वैसे बाइक की जानकारी ली जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायालय ने जेल भेज दिया।

एसपी श्री कुमार ने शंकरपुर में हुए शिक्षक हत्याकांड में कहा कि मृतक के परिजन द्वारा घटना को अंजाम देने वाले जिन लोगों पर आशंका व्यक्त की गई, उनके घर पुलिस ने छापामारी की लेकिन वे सभी फरार बताये गए हैं । मृतक के परिजन शव के दाह संस्कार में थे, फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है इसी कारण मामला दर्ज नहीं हो सका है । मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा।

देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.