मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी नरेंद्र नारायण यादव ने उलाके का दौरा करते एक सभा को संबोधित करते कहा कि आपकी ताकत और मेहनत से ही मैं 1995 से इलाके की अपनी क्षमता भर सेवा कर रहा हूँ.
मैं एक के रूप में हूँ और जन में ही जनार्दन का रूप देखता हूँ. लोकतंत्र में जनता की ताकत सर्वोपरि होती है. मैं हर सुख-दुःख में आपके साथ रहने वाला व्यक्ति हूँ. मैंने अपने को हमेशा महान मतदाता का सेवक समझा है चाहे वो पक्ष का हो, विपक्ष का हो, किसी समाज का हो. रात के बारह बजे भी मैंने समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है.
आज एनडीए के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में मैं हूँ. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आप लड़ रहे हैं. आपको घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को समझाना है. उन्होंने एनडीए के हाथ को मजबूत करने के लिए वोट करने की अपील की ताकि विकास कार्य चलता रहे.
'आपकी ताकत से 25 साल से इस इलाके की सेवा कर रहा हूँ.' नरेंद्र नारायण यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2020
Rating:

No comments: