मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चार के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव पारित हुआ और उन चारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया. आरोपियों में साहुगढ़ पंचायत जानकी टोला के राजेन्द्र साह, मिठाई वार्ड नंबर 4 के रोशन कुमार उर्फ घनंजय, भीरखी वार्ड नंबर 25 का सन्तोष कुमार संतोषी और बालम गढ़िया वार्ड नम्बर 4 का अमीर यादव शामिल है.
वहीं जब सदर थाना पुलिस ने चारों को नोटिस का तामिला करने उनके घर पहुंची तो सीसीए के आरोपी राजेन्द्र साह और अमीर यादव ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया. नोटिस नहीं लेने के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने वारंट निर्गत करते हुए आरोपियों के खिलाफ सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसबी और स्थानीय पुलिस बल के साथ दोनों आरोपी के खिलाफ छापेमारी की लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा, दोनों आरोपी फरार बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि की है.

No comments: