मधेपुरा में लोजपा प्रत्याशी के खिलाफ आर्दश आचार संहिता का मामला दर्ज

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मधेपुरा विधान सभा से चुनाव लड़ रहे लोजपा प्रत्याशी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

अंचल पदाधिकारी योगेन्द्र दास ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि 20 अक्टूबर को भ्रमण के दौरान पाया गया कि मधेपुरा विधान सभा से चुनाव लड़ रहे लोजपा प्रत्याशी साकार यादव शहर के पूर्णिया गोला चौक के पास बिना आदेश के भाषण दे रहे थे और भीड़ जमा कर रखा था, जो बिहार विधान सभा चुनाव 2020  आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

उन्होंने सदर थानाध्यक्ष से लोजपा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है.

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के विधि सम्मत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मधेपुरा में लोजपा प्रत्याशी के खिलाफ आर्दश आचार संहिता का मामला दर्ज मधेपुरा में लोजपा प्रत्याशी के खिलाफ आर्दश आचार संहिता का मामला दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.