जन अधिकार छात्र परिषद ने छात्रों की समस्या को लेकर कुलपति को सौंपा 07 सूत्री मांग

आज जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा नवनियुक्त बीएनएमयू कुलपति आर.के.पी. रमण को 07 सूत्री मांगो को लेकर मांग-पत्र सौंपा गया.

मांग पत्र में मांग की गई कि पैट 2020 परीक्षा अविलम्ब लिया जाए. एकल विंडो की व्यवस्था हो, विवि के पुराने परिसर में स्थित बालिका छात्रावास को सुसज्जित कर सारी सुविधाओं से लैस कर कम से कम शुल्क लेकर अविलम्ब चालू किया जाय. छात्रों का कहना था कि पीजी नामांकन आवेदन में 300 रुपया किस आधार पर लिया जाता है जबकि पहले ही तय हो चुका था कि आगामी आवेदन में 100 रुपया लिया जाएगा. 2017-2018 के स्नातक प्रथम खंड के छात्र सीमांचल के, जो भी प्रॉमोटेड हो गया उसका एग्जाम अभी तक नहीं लिया गया है जिसके चलते 2500 छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसलिए एक स्पेशल परीक्षा आयोजित कर छात्रों के भविष्य को बचाया जाए, ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया चालू है. कॉलेज में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की घोर कमी के कारण कोरोना काल में विद्यार्थियों का जमावड़ा लग जाता है, इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन अपने हस्तक्षेप से तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की कमी को अविलंब दूर किया जाए. विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी और सीसीडीसी को अविलंब हटाया जाए.

मांग पत्र सौंपने वाले में विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, पुर्णिया कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष करण यादव, सेंट्रल कौंसिल मेम्बर राजू कुमार मन्नू, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, प्रधान महासचिव अजय सिंह यादव, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार बिट्टू एवं अन्य मौजूद थे.

(नि. सं.)

जन अधिकार छात्र परिषद ने छात्रों की समस्या को लेकर कुलपति को सौंपा 07 सूत्री मांग जन अधिकार छात्र परिषद ने छात्रों की समस्या को लेकर कुलपति को सौंपा 07 सूत्री मांग Reviewed by Rakesh Singh on October 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.