हथियार के बल पर कुरकुरे लूटने वाला दो युवक गिरफ्तार, 135 बैग कुरकुरे बरामद

व्यवसायी बनकर कुरकुरे कंपनी से 135 बैग कुरकुरे हथियार के बल पर लेकर फरार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहटा का रहने वाला बताया जा रहा है. 

मिली जानकारी के अनुसार रहटा निवासी श्याम कुमार व कैलाश कुमार अपने मोबाइल संख्या-9523199260 से पूर्वे फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, पटना को फोन किया करता था कि उसे 135 बैग कुरकुरे की जरुरत है. युवक पर भरोसा करते हुए कंपनी के मालिक दरभंगा निवासी सुमित कुमार पूर्वे ने पिकअप से उसके द्वारा दिए गए पता ग्राम- रानीगंज, जिला अररिया पर माल भेज दिया. 

20 सितंबर को जब बीआर 01 जीएच-9707 से माल रानीगंज आया तो इसकी जानकारी दोनों युवकों को दी गयी. युवक ने चालक को माल लेकर जदिया बुलाया. जब 21 सितंबर को दिन के 11 बजे चालक जदिया बाजार पहुंचे तो अज्ञात अपराधियों के साथ आकर हथियार का भय दिखाकर युवकों ने जबरन माल ट्रैक्टर पर लोड कर लिया. इसकी सूचना जदिया पुलिस को दी गयी. जदिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने छापेमारी कर श्याम तथा कैलाश को 135 बैग कुरकुरे के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

हथियार के बल पर कुरकुरे लूटने वाला दो युवक गिरफ्तार, 135 बैग कुरकुरे बरामद हथियार के बल पर कुरकुरे लूटने वाला दो युवक गिरफ्तार, 135 बैग कुरकुरे बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.