मिली जानकारी के अनुसार कुमारखंड और मुरलीगंज पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर पूर्णियां जिले के सरसी थाना क्षेत्र के बरेना गांव से बालक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने साथ ही एक स्कॉर्पियो वाहन चार अपहरणकर्ता अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी शिक्षक सुधीर कुमार सुमन का पुत्र अमन कुमार टिकुलिया स्थित मेहता टोला में ट्यूशन पढ़कर लौटने के दौरान गायब हो गया. खोजने के दौरान अपहृत छात्र का साईकिल शिव मंदिर के समीप टिकुलया भतनी में धान के खेत में पडा देखा। तब जाकर परिजनों को आशंका हुई कि छात्र का अपहरण हो गया है।
थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. फिर कुमारखंड, मुरलीगंज थाना के पुलिस की सयुक्त टीम गठन कर विभिन्न जगह अपहृत बालक की खोज के लिए छापेमारी शुरु कर दिया। गुप्त सूचना पर कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल, जमादार गोपेन्द्र कुमार सिंह, मुरलीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना पर पूर्णिया जिला के सरसी थाना अंतर्गत बेरना टोला स्थित निर्भय यादव के घर देर रात छापेमारी कर पानी टंकी के रूम से बालक को सकुशल बरामद कर लिया । अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन नंबर बीआर-19 एफ 2160 चार अपहरणकर्ता अपराधी क्रमशः टिकुलिया गाांव निवासी मुकेश यादव, टिकुलिया वार्ड नंबर 14 निवासी मनीष कुमार, कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा टपड़ा टोला निवासी चालक सिकंदर दास और सरसी थाने के बरेना टोला निवासी निर्भय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
(रिपोर्ट : मीना कुमारी | मधेपुरा टाइम्स)

No comments: