मिली जानकारी के अनुसार वे आज अहले सुबह 5:00 बजे शौच के लिए तथा खेत खलिहान घूमने के लिए निकले थे. नदी किनारे अजीत कुमार की लूंगी पड़ी हुई थी तब लोगों को अंदेशा हुआ शायद शौच के क्रम में या नदी पार कर खलियान जाने के क्रम में बैंगा नदी के पास नदी में डूब गये. काफी खोजबीन के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने नदी में डूबने की सूचना अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार को दी. मृतक की तलाश के लिए एस.डी.आर.एफ. को बुलाया गया. सुबह के 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे काफी खोजबीन के बाद मृतक को खोज निकाला गया.
वहीं पुलिस पदाधिकारी श्यामदेव ठाकुर, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, अंचल अमीन अमरेंद्र कुमार भारती की मौजूदगी में पचंनामे के उपरांत अन्त्यपरीक्षण के लिए मधेपुरा भेज दिया गया.

No comments: