इसके कारण कोरोना का निरंतर प्रसार बढ़ता जा रहा है। जिले में 38 लोगों के संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई है और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3197 हो चुकी है।
मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर 18 और उदाकिशुनगंज का रामपुर डेहरु में कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। मधेपुरा में कुल 18 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें वार्ड नंबर 18 के चार, सिविल कोर्ट के तीन, सदर हॉस्पिटल और रेल फैक्ट्री का एक एक, वार्ड नंबर 13 का एक, आजादटोला का एक, वार्ड 26 का एक, वार्ड 9 का एक के अतिरिक्त चकला वार्ड13, नया कलवारी ,एकडरहा और मनहारा में एक एक लोग संक्रमित पाए गए हैं।
घैलाढ़ में तीन लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें दो संगीतवा के और एक दिघरा वार्ड 13 के ग्रामीण हैं।
चौसा में दो संक्रमित हुए हैं जो चंदा धरमपुर के निवासी हैं ।
बिहारीगंज के हथियोंधा वार्ड 3 में एक संक्रमित पाया गया है।
आलमनगर में तीन संक्रमित मिले हैं जिसमें से दो सिंघिया मुशहरी वार्ड 2 के और तीसरा करुनाबासा वार्ड 14 का है।
उदाकिशुनगंज में छह लीग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पांच लोग रामपुर डेहरु वार्ड 9 के निवासी हैं जबकि एक विकहरी का निवासी है।
गम्हरिया के भेलवा वार्ड 12 में एक संक्रमित मिला है।
सिंहेश्वर के दुलार गांव में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
कुमारखंड के रामनगर वार्ड 9, रत्नपट्टी वार्ड 11 और इसराइन में एक एक यानी कुल तीन संक्रमित पाए गए हैं।
No comments: