मधेपुरा जिले में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का प्रकोप, फिर 48 संक्रमित

मधेपुरा जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने भी जांच की सुविधा और संख्या में भारी वृद्धि की है।

रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के सभी तेरह प्रखंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में कुल 5325 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 48 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पूर्व 2968 लोग संक्रमित हुए थे। लिहाजा कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 3016 हो चुकी है।

जिले में सर्वाधिक रेपिड एंटीजन टेस्ट हो रही है और आरटी पीसीआर और ट्रूनेट से भी जांच होने लगी है। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 5325 एंटीजन टेस्ट, 387 आरटीपीसीआर और 50 ट्रूनेट जांच हुई है।

जारी रिपोर्ट के अनुसार कुमारखंड में 432 एंटीजन और 100 आरटीपीसीआर जांच में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सदर अस्पताल में 377 एंटीजन में नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं।

मुरलीगंज में 352 एंटीजन और 100 आरटीपीसीआर जांच में आठ लोग संक्रमित मिले हैं।

घैलाढ़ में 405 एंटीजन टेस्ट में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।

चौसा में 307 एंटीजन टेस्ट में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।

उदाकिशुनगंज में 530 लोगों का एंटीजन और 24 लोगों का ट्रूनेट टेस्ट हुआ जिसमें तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।

शंकरपुर में 355 लोगों का एंटीजन टेस्ट में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सिंहेश्वर में 380 एंटीजन और 101 आरटीपीसीआर जांच में मात्र एक संक्रमित पाया गया है।

ग्वालपाड़ा में 350 एंटीजन  टेस्ट में तीन संक्रमित पाए गए हैं।

गम्हरिया में 372 एंटीजन जांच में मात्र एक संक्रमित पाया गया है।

मुरहो में 279 एंटीजन और 26 ट्रुनेट जांच में कोई संक्रमित नही मिला। इसी प्रकार आलमनगर में 381 एंटीजन टेस्ट, बिहारीगंज में 402 एंटीजन और 36 आरटीपीसीआर, पुरैनी में 403 एंटीजन और 50 आरटीपीसीआर जांच में भी कोई संक्रमित नही मिला है।

मधेपुरा जिले में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का प्रकोप, फिर 48 संक्रमित मधेपुरा जिले में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का प्रकोप, फिर 48 संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.