नए संक्रमितों में ग्वालपाड़ा के राजपुर सरसण्डी का वार्ड 5 है जहां चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।
उधर पुरैनी के वंशगोपाल वार्ड 2 में भी एक साथ चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सिंहेश्वर के मालिक टोला में दो, सिंहेश्वर बाजार में एक और लालपट्टी वार्ड 1 में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
कुमारखंड के इसराइन गाथ वार्ड 4 में एक और सुन्दरपट्टी वार्ड 5 में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
गम्हरिया के वार्ड 2 में एक, शंकरपुर के लालपट्टी वार्ड 1 में एक, बिहारीगंज के वार्ड 14 में एक, मधेपुरा के वार्ड 3 में एक तथा घैलाढ़ के मोहनपुर वार्ड 2 में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
इस प्रकार अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2918 हो चुकी है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2020
Rating:

No comments: