नए संक्रमितों में ग्वालपाड़ा के राजपुर सरसण्डी का वार्ड 5 है जहां चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।
उधर पुरैनी के वंशगोपाल वार्ड 2 में भी एक साथ चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सिंहेश्वर के मालिक टोला में दो, सिंहेश्वर बाजार में एक और लालपट्टी वार्ड 1 में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
कुमारखंड के इसराइन गाथ वार्ड 4 में एक और सुन्दरपट्टी वार्ड 5 में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
गम्हरिया के वार्ड 2 में एक, शंकरपुर के लालपट्टी वार्ड 1 में एक, बिहारीगंज के वार्ड 14 में एक, मधेपुरा के वार्ड 3 में एक तथा घैलाढ़ के मोहनपुर वार्ड 2 में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
इस प्रकार अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2918 हो चुकी है।

No comments: