जारी रिपोर्ट के अनुसार कुमारखंड के लक्ष्मीपुए चंडीस्थान वार्ड 3 में तीन, चानीपुर वार्ड 4 में एक, यदुआपट्टी वार्ड 2 में एक और छर्रापट्टी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
ग्वालपाड़ा में पांच लोग संक्रमित मिले हैं। ग्वालपाड़ा वार्ड 2 में एक,डेफरा में दो, दुधेला वार्ड नं. 2 में एक और शाहपुर वार्ड 9 में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
घैलाढ़ में तीन लोग संक्रमित मिले हैं । इनमें घैलाढ़ वार्ड 3 में एक, ररियाहा वार्ड 9 में एक और श्रीनगर वार्ड 11 में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
मुरलीगंज में पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें नगर पंचायत वार्ड13 में दो, हनुमानपट्टी वार्ड 5 में एक और वार्ड 4 में एक और रत्नपट्टी वार्ड 2 में एक व्यक्ति संक्रमित हैं ।
आलमनगर के खुरहान वार्ड वार्ड 7 में एक, चौसा के चिरौरी वार्ड 1 में एक और अरजपुर वार्ड 8 में एक, उदाकिशुनगंज के रहटा वार्ड नं. 8 में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। मधेपुरा में दो लोग संक्रमित हैं जिसमें एक रेल फैक्ट्री का है।

No comments: