आईएफएफ डी सी कृषक सेवा केन्द्र का पुरैनी में शुभारंभ

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर से चटनमा जाने वाली सड़क में विश्वकर्मा पूजा के दिन इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड के तहत कृषक केन्द्र का शुभारंभ हुआ। 

कृषक केन्द्र का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुभाष प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया । 

प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुभाष प्रसाद सिंह ने कहा कि इस केन्द्र पर किसानो को खाद तो खाद साथ ही बीमा का भी मिलेगा लाभ। वहीं कृषक केन्द्र के संचालक रविन्द्र कुमार मेहता ने बताया की हमारे इस केन्द्र पर प्रखंड के किसानों को इफको कम्पनी का डीएपी, एनपीके, यूरिया एवं इफको कम्पनी का सभी उत्पाद उचित मूल्य पर दिया जाएगा। 

मौके पर कृषि वैज्ञानिक राजीव रंजन तिवारी, स्टार शिड्स संजय कुमार पांडेय, मोहन झा,विलाश शर्मा, गौरव राय, फर्टिलाइजर विक्रेता मनोज केडिया, कैलाश सुल्तानियां , रजनीश कुमार, किसान मुकेश गुप्ता, राजीव यादव, पप्पू मंडल, त्रिवेणी सिंह, विवेकानंद, विवेक यादव सहित दर्जनो किसान उपस्थित थे।

आईएफएफ डी सी कृषक सेवा केन्द्र का पुरैनी में शुभारंभ आईएफएफ डी सी कृषक सेवा केन्द्र का पुरैनी में शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.