'सुशासन बाबू की सरकार सोई हुई है': महागठबंधन के नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा

क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित सोनामुखी, हड़जोडा़, बलहा वासा, विस्थापित शिव मंदिर टोला मुरोत, मुरोत, खापुर, छतौना वासा सहित अन्य गाँव के बाढ़ पीड़ित परिवार ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से घरों में पानी है हमलोग सड़क पर भुखे प्यासे रह रहें हैं. पोलिथीन तक सभी परिवार को नहीं दिया गया है.
इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार सोई हुई है.

दौरे के क्रम में बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच जगह जगह मेडिकल टीम के द्वारा इलाज कर दवाई का वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, रामवतार चौधरी, राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो खालिद, राजद के वरीय नेता रमेश कुमार रमन, वीरेंद्र कुमार सिंह, रंधीर सिंह,यशार्थ सिंह,बमबम भगत, सेफउल्ला सिद्धिकी, दिनेश पंडित, दुर्गेश कुमार, निशान्त सिंह, मो अयुब सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
'सुशासन बाबू की सरकार सोई हुई है': महागठबंधन के नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 02, 2020
Rating:

No comments: