मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया सड़क का शिलान्यास

मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत मीरगंज से गंगापुर तक जाने वाली सड़क एवं स्टेट हाईवे 91 से जोरगामा की ओर जाने वाली सड़क का शिलान्यास सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया.

मौके पर ज़िला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, बिहारीगंज विधानसभा विधायक निरंजन मेहता एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुरलीगंज नप अध्यक्ष मौजूद थे. ज़िला परिषद अध्यक्षा ने दोनों जगह नारियल फोड़कर शिलान्यास एवं निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रविवार शाम के 4:00 बजे बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के मुरलीगंज में मीरगंज चौक से रतनपट्टी गंगापुर की ओर जाने वाली 7 किलोमीटर 85 मीटर लम्बी प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सात करोड़ 32 लाख की राशि से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मीरगंज जदिया पीडब्ल्यूडी रोड से जोरगामा पथ का भी शिलान्यास किया जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर 20 मीटर है, का शुभारंभ किया. 

मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में होगा. सड़कों का निर्माण पहले ही हो जाता लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इन कार्यों में विलंब हुआ. लॉकडाउन के कारण बहुत सारी व्यवस्था असामान्य तरीके पर चली गई थी. धीरे-धीरे सभी चीजें पटरी पर लौट रही है. सड़कों के निर्माण में दूसरी सबसे बड़ी वजह बारिश के कारण विलंब हुआ. अब बारिश भी खत्म होने पर है. सड़क के निर्माण से लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाएगी. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वर्ष तक यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी. 

मौके पर जिप अध्यक्ष मंजू देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, विधायक निरंजन कुमार मेहता, अवधेश कुमार, विजेंद्र यादव जदयू जिलाध्यक्ष, डॉ वी.वी. प्रभाकर, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष राजीव यादव, विकास झा रामपुर, पवन झा, डब्ल्यू साह, अरविंद मुर्मू, बेचू सिंह, पिंटू मुखिया, संवेदक मनोज यादव आदि मौजूद थे.

मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया सड़क का शिलान्यास मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया सड़क का शिलान्यास Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.