स्वच्छता ग्राही कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा

मधेपुरा जिले के चौसा बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने आए आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को स्वच्छता ग्राही प्रखंड अध्यक्ष संघ के सदस्यों ने एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि स्वच्छता ग्राही के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. 

कई माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी अब तक नहीं होने से आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

इन सभी मुद्दे को लेकर स्वच्छता ग्राही संघ के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने  मंत्री को मांगपत्र सौंपकर कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान योजना अंतर्गत ओडीएफ करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहहा है. विगत 3 वर्षों से प्रखंड के सभी स्वच्छता ग्राही द्वारा शत प्रतिशत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं, विभाग के द्वारा जो भी निर्देश दिया जाता है उसका शत प्रतिशत अनुपालन करते हैं.  स्वच्छता ग्राही के द्वारा कड़ी मेहनत कर आम लोगों को जागरुक किया गया एवं बाहर शौच के लिए नहीं जाए इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए कैंपिंग कर घर-घर जाकर सुबह शाम मॉर्निंग फ्लाप ईवनिंग फ्लाप अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति एक मिशन कायम किए हुए हैं. आज हमारे सभी प्रखंड के स्वच्छता ग्राही के प्रयास व मेहनत के कारण पूरा प्रखंड लगभग पूर्ण ओडीएफ के लिए तैयार हैं. इसके एवज में हम लोगों को ना तो प्रोत्साहन राशि मिल रही है ना ही कर्मी के रूप में देखा जा रहा है. 

हमारी मांगे हैं कि स्वच्छता ग्राही को स्थाई किया जाए. नियमित कर ससमय वेतन दी जाए. स्वच्छता ग्राही को बीमा पूर्ण लाभ दी जाए, स्वच्छता ग्राही को स्वच्छता से संबंधित सभी कार्यों में भागीदारी दी जाए एवं स्वच्छता ग्राही को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. इस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों की मांग स्वीकार करने के लिए सरकार से अनुशंसा करने का प्रयास करूँगा. वहीं मंत्री ने कहा कि अग्रसारित कर मुख्यमंत्री को मांग सौंप दिया जाएगा. मौके पर मोहम्मद यासिर हमीद, रामजीवन कुमार, जय कृष्ण कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, नित्यानंद कुमार, पुनीत कुमार, नवीन कुमार, मोहम्मद अली, मोहम्मद शमशाद, सहित अन्य स्वच्छता ग्राही मौजूद थे.
स्वच्छता ग्राही कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा स्वच्छता ग्राही कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.