मधेपुरा जिले में फिर कोरोना विस्फोट, रविवार को 51 संक्रमित

मधेपुरा जिले में कोरोना फिर अपने रौद्र रूप में दिखी। रविवार को जिले में 51 लोग संक्रमित हुए। सर्वाधिक संक्रमित 21 लोग मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र में पाए गए हैं।

इनमें मात्र चार लोग ही ग्रामीण हैं शेष 17 मधेपुरा शहर के विभिन्न वार्डो के नागरिक हैं। सदर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक भी संक्रमित पाए गए हैं।

शहर के वार्ड नंबर 7 में तीन, वार्ड 10 में दो, वार्ड 13 में दो, वार्ड 15 में एक, वार्ड 17 में एक, वार्ड 18 में तीन, वार्ड 26 में एक, सदर थाने का एक कर्मी, सिर्फ मधेपुरा लिखा एक व्यक्ति तथा पी डब्लू डी का एक कर्मी के अतिरिक्त जीवछपुर वार्ड 10 में एक, बराही वार्ड 4 में एक, लक्ष्मीनियाँ वार्ड 1 में एक और चौरा वार्ड 19 में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

मुरलीगंज में सात लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें शहर के वार्ड 9 के पांच लोग,वार्ड 18 का एक व्यक्ति तथा तमोट परसा वार्ड 5 का एक ग्रामीण संक्रमित पाया गया है।

सिंहेश्वर में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें वार्ड 11 का एक, दुर्गा चौक का एक, मेडिकल कालेज के एक कर्मी तथा मोहली का एक व्यक्ति शामिल है।

गम्हरिया में जो तीन व्यक्ति संक्रमित हुए हैं उनमें वार्ड 6 का एक, भेलवा वार्ड 3 का एक और एकपरहा का एक व्यक्ति शामिल है।

शंकरपुर के हिरोलबा वार्ड 7 में एक और मधेली वार्ड 9 में एक ग्रामीण संक्रमित पाया गया है।

बिहारीगंज के बभनगामा वार्ड 6 और वार्ड 8 में दो दो तथा गमैल वार्ड 15 में एक ग्रामीण संक्रमित पाया गया है।

घैलाढ़ में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें दो पिपराही वार्ड 8 के हैं और एक अर्राहा वार्ड 3 का है।

कुमारखंड के रौता में एक और लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड 12 में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

आलमनगर में जो दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं उनमें से एक तिलकपुर सिंघार वार्ड 2 का और दूसरा आलमनगर का है।

ग्वालपाड़ा के डेफरा में एक और पुरैनी के वार्ड 9 का एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।

मधेपुरा जिले में फिर कोरोना विस्फोट, रविवार को 51 संक्रमित मधेपुरा जिले में फिर कोरोना विस्फोट, रविवार को 51 संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.