हाल-ए-मुरलीगंज: 70 व्यक्तियों की सैंपलिंग में पाए गए 07 करोना पॉजिटिव

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ एवं वार्ड नंबर 12 कंटेनमेंट जोन में तब्दील, अब मुरलीगंज शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 7 इजाफे होने के बाद आंकड़ा पहुंचा 61 पर.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में आज नगर पंचायत क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 70 लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट लिया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र तिनकोनमा से मात्र एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए जबकि मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में कुल छः व्यक्ति व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं.

वार्ड नंबर 12 में एक, वार्ड नंबर 7 में एक, वार्ड नंबर 13 तिनकोनमा एक, नगर पंचायत वार्ड नंबर 9, मुरलीगंज वार्ड नंबर 1 में एक एक, वार्ड नंबर 12 में एक, वार्ड नंबर 3 में एक कोरोना संक्रमण के कारण लोगों में भय छा गया. बाजार में लोगों की खरीदारी के लिए आवाजाही कम दिखी. बाजार आने से लोग अब कतराने लगे हैं.

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आज शाम 4:00 बजे के बाद मुरलीगंज थाना अध्यक्ष किशोर कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार अंचल अधिकारी शशि भूषण कुमार द्वारा शाम 4:00 बजे के बाद लॉकडाउन का अनुपालन करवाने हेतु पेट्रोलिंग की गई. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का पूरी तरह अनुपालन हो इसलिए माइकिंग एवं पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं लोक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलकर सड़क पर मटरगश्ती ना करें.

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने बताया कि जिला पदाधिकारी मधेपुरा के आदेशानुसार मुरलीगंज वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 8 के कुछ एरिया को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. वहां कल से आशा कार्यकर्ता की प्रतिनियुक्ति एवं सैनिटाइजेशन का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा. साथ ही वहां पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति थाना प्रभारी द्वारा की जाएगी.

हाल-ए-मुरलीगंज: 70 व्यक्तियों की सैंपलिंग में पाए गए 07 करोना पॉजिटिव हाल-ए-मुरलीगंज: 70 व्यक्तियों की सैंपलिंग में पाए गए 07 करोना पॉजिटिव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.