मधेपुरा जिले में बुधवार को मिले बीस कोरोना संक्रमित, कुल 1844 संक्रमित

बुधवार को मधेपुरा जिले में कोरोना का कहर थोड़ा कम दिख रहा है। मात्र बीस लोग संक्रमित हुए हैं। लेकिन मुरलीगंज बाज़ार क्षेत्र में फिर से पांच लोगों का संक्रमित होना चिंताजनक है।

बुधवार को मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में एक साथ पांच लोग संक्रमित हुए हैं।

मधेपुरा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर बीस में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित हुए हैं। लेकिन मुरलीगंज और मधेपुरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कोई संक्रमित नहीं हुआ है।

सिंहेश्वर के वार्ड नंबर 13 का एक व्यक्ति और मेडिकल कालेज का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।

शंकरपुर प्रखंड के सोनबरसा वार्ड 7 और गौराहा वार्ड 4 का भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

उदाकिशुनगंज के मोहिमडीह के वार्ड 12 और 14 में एक एक व्यक्ति और लक्ष्मीपुर वार्ड 11 और सिंगारपुर वार्ड 3 का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

पुरैनी प्रखंड के वंशगोपाल सोनडीहा बासा वार्ड 9 में फिर दो लोग और औराय वार्ड 4 तथा पुरैनी बाजार में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इसके अतिरिक्त चौसा पूर्वी वार्ड 3 का भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
मधेपुरा जिले में बुधवार को मिले बीस कोरोना संक्रमित, कुल 1844 संक्रमित मधेपुरा जिले में बुधवार को मिले बीस कोरोना संक्रमित, कुल 1844 संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.