मधेपुरा जिले में रविवार को 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में सबसे अधिक मधेपुरा नगर और बिहारीगंज नगर क्षेत्र में ही पाए गए हैं।
यूं शनिवार को मिले 121 संक्रमितों के मुकाबले मात्र 32 मिलना थोड़ा सुकून तो देता है लेकिन यह कहना कठिन है कि आने वाले दिनों में फिर कोई विस्फोट न हो जाय।
बहरहाल मधेपुरा शहर के पश्चिमी बायपास में पांच, वार्ड पांच में एक, वार्ड तीन में एक, वार्ड दस में एक, वार्ड 12 में एक, वार्ड 18 में एक, वार्ड 20 और 21 में एक एक तथा सदर थाने का एक कर्मी और भर्राही में एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
उधर बिहारीगंज के वार्ड नंबर 6 में सात और वार्ड 11 में दो यानी कुल 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कुमारखंड के यदुआपट्टी में कल 26 लोग संक्रमित पाए गए थे और आज भी तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
आलमनगर के छोटी और बड़ी फटोरिया में एक एक व्यक्ति, गम्हरिया के जीवछपुर में एक और पुरैनी के औराई में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके अतिरिक्त सुपौल के अमहा और सहरसा के कहरा का भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
यूं शनिवार को मिले 121 संक्रमितों के मुकाबले मात्र 32 मिलना थोड़ा सुकून तो देता है लेकिन यह कहना कठिन है कि आने वाले दिनों में फिर कोई विस्फोट न हो जाय।
बहरहाल मधेपुरा शहर के पश्चिमी बायपास में पांच, वार्ड पांच में एक, वार्ड तीन में एक, वार्ड दस में एक, वार्ड 12 में एक, वार्ड 18 में एक, वार्ड 20 और 21 में एक एक तथा सदर थाने का एक कर्मी और भर्राही में एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
उधर बिहारीगंज के वार्ड नंबर 6 में सात और वार्ड 11 में दो यानी कुल 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कुमारखंड के यदुआपट्टी में कल 26 लोग संक्रमित पाए गए थे और आज भी तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
आलमनगर के छोटी और बड़ी फटोरिया में एक एक व्यक्ति, गम्हरिया के जीवछपुर में एक और पुरैनी के औराई में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके अतिरिक्त सुपौल के अमहा और सहरसा के कहरा का भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
मधेपुरा जिले में रविवार को 32 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1498
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2020
Rating:


No comments: