लॉकडाउन के उल्लंघन के दौरान 17 बाइक से ₹17 हजार की हुई वसूली

मधेपुरा में लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए जिला मुख्यालय के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 

तैनात पुलिस का काम है कि वे वाहनों की जांच करें तथा बिना कागज व अनुमति के घूम रहे बाइक चालकों की बाइक जब्त कर जुर्माना राशि जमा करने के बाद ही उसे मुक्त करें.

एसपी संजय कुमार की ओर से जारी उक्त निर्देश का पालन करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को बाइक जांच की गयी. इस दौरान बिना हेलमेट व अनुमति के घूम रहे 17 बाइक चालकों की बाइक जब्त की गयी. प्रति व्यक्ति एक हजार रुपए जुर्माना राशि जमा करने के बाद उसे मुक्त कर दिया गया. वसूली गयी राशि को परिवहन विभाग के खाता में जमा कर दिया गया है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
लॉकडाउन के उल्लंघन के दौरान 17 बाइक से ₹17 हजार की हुई वसूली लॉकडाउन के उल्लंघन के दौरान 17 बाइक से ₹17 हजार की हुई वसूली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.