वज्रपात से हुई मौत पर आपदा सहायता से मृतक की पत्नी को दिया चार लाख का चेक

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में वज्रपात से हुई मौत पर अंचल अधिकारी ने आपदा सहायता से मृतक की पत्नी को दिया चार लाख रूपये का चेक.

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा पंचायत के मुरलीगंज में शम्भू मोदी, पिता- सुंदर मोदी घर जोरगामा, वार्ड-4 की मृत्यु वज्रपात से हो गयी. जिला पदाधिकारी मधेपुरा नवदीप शुक्ला के दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरलीगंज अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार द्वारा तमाम सरकारी कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने के उपरांत रात 8:00 बजे मृतक शंभू मोदी की पत्नी विमला देवी को 4 लाख रुपए आपदा सहायता की तरफ से प्रदान किया.

मौके पर अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी दी जा चुकी होती है और हम उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि वह अनुपालन करेंगे तो जान माल की क्षति नहीं होगी.

वहीं मौके पर पंचायत के मुखिया एवं अवधेश कुमार, बृजेश कुमार वार्ड सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

वज्रपात से हुई मौत पर आपदा सहायता से मृतक की पत्नी को दिया चार लाख का चेक वज्रपात से हुई मौत पर आपदा सहायता से मृतक की पत्नी को दिया चार लाख का चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.