कोसी के इलाके में अगले 54 घंटों में गरज के साथ बिजली चमकने व ठनका गिरने की प्रबल संभावना है.
किसानों से निवेदन किया गया है कि बहुत जरुरी काम हो तभी खेतों में जाए. अगर कोई खेत में काम कर रहे है तो बिजली चमकने पर तुरंत पक्के मकान के अंदर जाए और ठनका से बचने के लिए दामिनी एप का इस्तेमाल करें.
मौसम विज्ञान केंद्र, अगवानपुर, सहरसा के मौसम वैज्ञानिक अशोक कुमार पंडित, से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व तेज गति से पूर्वा हवा चलने की भी संभावना है. जिन किसान भाईयों का बिचड़ा 25-30 दिन का हो गया हो धान की रोपाई करें.
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)
किसानों से निवेदन किया गया है कि बहुत जरुरी काम हो तभी खेतों में जाए. अगर कोई खेत में काम कर रहे है तो बिजली चमकने पर तुरंत पक्के मकान के अंदर जाए और ठनका से बचने के लिए दामिनी एप का इस्तेमाल करें.
मौसम विज्ञान केंद्र, अगवानपुर, सहरसा के मौसम वैज्ञानिक अशोक कुमार पंडित, से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व तेज गति से पूर्वा हवा चलने की भी संभावना है. जिन किसान भाईयों का बिचड़ा 25-30 दिन का हो गया हो धान की रोपाई करें.
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)
अगले 54 घंटों में गरज के साथ बिजली चमकने व ठनका गिरने की आशंका, करें दामिनी एप का इस्तेमाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2020
Rating:

No comments: