बाईक सवार अपराधियों ने प्रधान शिक्षिका से लूटे 88 हजार 500 रूपये

मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के एस.एच. 58 से कड़ामा जाने वाली सड़क में डुमरैल एवं गणेशपुर दियारा के बीच दिन-दिहाड़े बाईक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर प्रधान शिक्षिका से 88 हजार 520 रुपये छीन कर फरार हो गये. 

पीड़ित शिक्षिका नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोयला टोला की प्रधान शिक्षिका राजकुमारी देवी है जो पुरैनी मुख्यालय स्थित सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा और एसबीआई की शाखा से राशि निकालकर अपने घर गणेशपुर दियारा वापस लौट रही थी. घटना को अंज़ाम देने वाले अपराधी एक उजले रंग की बिना नम्बर प्लेट के टीवीएस अपाची पर सवार थे.

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुरैनी पुलिस ने आनन-फानन में घटनास्थल का जायजा लिया. मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोयला टोला की प्रधान शिक्षिका राजकुमारी पुरैनी मुख्यालय के सेंट्रल बैंक से मध्याह्न भोजन का 3520 रुपए निकासी कर एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से अपने लोन का पैसा 85000/- रूपये निकाल कर एक बैग में रखकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर गणेशपुर दियारा की ओर जा रही थी. लगभग 3:30 बजे के आसपास पूर्व से ही प्रधान शिक्षिका की गाड़ी का पीछा कर रहे बिना नंबर की उजले रंग की टीवीएस अपाचे बाईक पर सवार दो झपट्टा मारों ने अचानक डुमरैल व बघवा दियारा के बीच स्थित कब्रिस्तान के निकट प्रधान शिक्षिका की गाड़ी को ओवरटेक कर उनका पैसों से भरा झोला छीन लिया और उनकी गाड़ी को धक्का मारकर गिरा दिया और फरार हो गए.

घटना के बावत पीड़ित प्रधानाध्यापिका राजकुमारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि झपट्टामारों के द्वारा छीने गए बैग में विद्यालय के मध्याह्न भोजन का रजिस्टर, शिक्षा समिती वाला बैंक पासबुक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का शिक्षा समिति वाला बैंक चेक बुक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के छात्र छात्रा का मध्याह्न भोजन रिपोर्ट की मूल प्रति, छात्रवृत्ति, पुस्तक राशि से संबंधित कागजात, स्कूल का मोहर एवं व्यक्तिगत सामान के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, पासबुक, चेक बुक, पैन कार्ड, एक स्मार्टफोन एवं अन्य सामान भी झोले में मौजूद था.

वहीं इस बावत थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्दी ही इन झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

बाईक सवार अपराधियों ने प्रधान शिक्षिका से लूटे 88 हजार 500 रूपये बाईक सवार अपराधियों ने प्रधान शिक्षिका से लूटे 88 हजार 500 रूपये Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.