मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में रेड क्रॉस सोसायटी ने गरीबों के बीच साढ़े 4 सौ पीस 2 लीटर स्प्राईट की बोतल का वितरण बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सिंहेश्वर के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल के नये परिसर में किया गया.
साथ ही पंडा टोला में भी पंडा समाज के बीच प्रत्येक व्यक्ति को 2 लीटर ठंडा (कोल्ड ड्रिंक) का वितरण किया.
इस बावत श्री खंडेलवाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे रहती है. आज भी 450 पीस स्प्राईट का वितरण गरीबों के बीच किया गया.
मौके पर शिखा अग्रवाल, पशुपति पारस, हीरा मेहता, मुन्ना गुप्ता, राजकिशोर कुमार मौजूद थे.

साथ ही पंडा टोला में भी पंडा समाज के बीच प्रत्येक व्यक्ति को 2 लीटर ठंडा (कोल्ड ड्रिंक) का वितरण किया.
इस बावत श्री खंडेलवाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे रहती है. आज भी 450 पीस स्प्राईट का वितरण गरीबों के बीच किया गया.
मौके पर शिखा अग्रवाल, पशुपति पारस, हीरा मेहता, मुन्ना गुप्ता, राजकिशोर कुमार मौजूद थे.

रेड क्रॉस सोसायटी ने गरीबों के बीच बाँटे साढ़े 4 सौ पीस स्प्राईट की बोतल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2020
Rating:

No comments: