मुख्य सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर जताया आक्रोश

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में  कामेश्वर मध्य विद्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क के वर्षों से बदहाली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. 


गुस्साये ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतरकर धान रोपनी कर विरोध जताया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार, सांसद, सदर विधायक व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनका आरोप था कि इनकी उपेक्षा बरतने के कारण सड़क की स्थिति जर्जर बनी हुई है. सड़क में जगह-जगह गढ़्ढा बन गया है. जिसके कारण हमेशा ही दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है. आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है. 

वहीं प्रशासन, सांसद से लेकर विधायक तक से इसको लेकर शिकायत की गई है लेकिन सड़क मरम्मत की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है. मौके पर वार्ड नं 15 के सभी ग्रामीण मौजूद रहे.


मुख्य सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर जताया आक्रोश मुख्य सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर जताया आक्रोश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.