मधेपुरा शहर के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक रोड से भाग रहे कोढ़ा गैंग के गिरोह का पीछा करते हुए कमांडो हेड बिपीन अपने एक अन्य सहयोगी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं.
जानकारी मिली है कि आज लगभग 12 बजे दिन में एसबीआई बैंक के पास पल्सर 220 से दो युवक आए. जैसे ही उनकी नजर बैंक में मौजूद कमांडो पर पड़ी तो वो दोनों वहां से भागने लगे. इसी बीच कमांडो हेड बिपिन और उनके सहयोगी मो. मोइम ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू किया.
इसी बीच पूर्वी बायपास में पंचमुखी चौक के समीप भाग रहे दोनों युवकों को कमांडो ने पकड़ना चाहा कि बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसमें कमांडो टीम के बिपीन और बाइक चला रहे सहयोगी मो. मोइम घायल हो गए. इस बीच दोनों बाइक सवार कोढ़ा गैंग के सदस्य भाग निकले. मौके पर लोगों ने घायल दोनों कमांडो को उठाया और औपचारिक इलाज शुरू की. दोनों जवानों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं.
जानकारी मिली है कि आज लगभग 12 बजे दिन में एसबीआई बैंक के पास पल्सर 220 से दो युवक आए. जैसे ही उनकी नजर बैंक में मौजूद कमांडो पर पड़ी तो वो दोनों वहां से भागने लगे. इसी बीच कमांडो हेड बिपिन और उनके सहयोगी मो. मोइम ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू किया.
इसी बीच पूर्वी बायपास में पंचमुखी चौक के समीप भाग रहे दोनों युवकों को कमांडो ने पकड़ना चाहा कि बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसमें कमांडो टीम के बिपीन और बाइक चला रहे सहयोगी मो. मोइम घायल हो गए. इस बीच दोनों बाइक सवार कोढ़ा गैंग के सदस्य भाग निकले. मौके पर लोगों ने घायल दोनों कमांडो को उठाया और औपचारिक इलाज शुरू की. दोनों जवानों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं.
गैंग का पीछा करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए कमांडो दस्ता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2020
Rating:
No comments: