मधेपुरा में वामपंथी मोर्चा द्वारा मनाया गया कार्ल मार्क्स का 202 वां जन्मदिवस

महान दार्शनिक कार्ल मार्क्स का 202 वां जन्मदिवस मार्क्सवादी पार्टी कार्यालय मधेपुरा में वामपंथी मोर्चा द्वारा मनाया गया.

जिसमें सीपीआई के नेता प्रमोद प्रभाकर, सीपीएम के नेता गणेश मानव, माले के नेता रामचंद्र दास, वरीय अधिवक्ता श्यामानंद गिरि, कृतनारायण यादव, देवकिशोर देवता एवं अन्य कामरेड्स शामिल थे। 

वामपंथी नेताओं ने मांग किया कि बिना राशनकार्ड धारियों को तत्काल सर्वेक्षण कर राशन कार्ड बनाया जाए और उन्हें मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाए. 

उन्होंने मौके पर मजदूरों से रेल किराया वसूली का सख्त विरोध किया तथा उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाने की मांग की और सरकारी दर पर मकई खरीदने हेतु क्रय केंद्र सरकार से खोलने की मांग की । उन्होंने कोरोना का इलाज स्थानीय स्तर पर भी करने की मांग की. सबों ने 6 फीट की दूरी का ध्यान रखकर विरोध प्रदर्शन एवं जन्म दिवस मनाया । (ए. सं.)
मधेपुरा में वामपंथी मोर्चा द्वारा मनाया गया कार्ल मार्क्स का 202 वां जन्मदिवस मधेपुरा में वामपंथी मोर्चा द्वारा मनाया गया कार्ल मार्क्स का 202 वां जन्मदिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.