मजदूर वर्ग के लोगों के बीच किया गया मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आरती झा एवं स्वयं सेवक आशीष कुमार के द्वारा वार्ड नंबर 20 में स्थित मजदूर वर्ग के लोगों को मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण एवं कुछ रूपए भेंट किया गया.

स्वयंसेवक में महिलाओं को बताया कि कोरोना चक्र में मास्क पहनना कितना आवश्यक है सोशल डिस्टेंसिंग भी अति आवश्यक है हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना अति आवश्यक है.

इसके अलावे उन्होंने मजदूर वर्ग की महिलाएं रीता देवी, पारो, शिवानी आदि जो घरों में झाड़ू पोछा बर्तन का काम करती हैं और कोरोना काल में वह भी काम नहीं कर पाती हैं, उन्हें स्वयं सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों ने भोज्य पदार्थ एवं धनराशि भी वितरित की. खाद्य पदार्थ में चावल, दाल, आलू, सोयाबीन, बिस्किट आदि दिया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आरती झा ने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि जहां तक संभव हो घर में रहे और सुरक्षित रहें. (ए. सं.)
मजदूर वर्ग के लोगों के बीच किया गया मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण मजदूर वर्ग के लोगों के बीच किया गया मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.