नल जल योजना में चिन्हित जमीन छोड़, निजी जमीन में निर्माण का आरोप

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ़ पंचायत के रामनगर गांव वार्ड नंबर 13 में ग्रामीणों ने कनीय अभियंता एवं ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा को देते हुए कनीय अभियंता और ठेकेदार पर आरोप लगाया गया है.


आरोप लगाया है कि नल जल योजना के अंतर्गत हर वार्ड में पानी टंकी बनाने वाली योजना में कनीय अभियंता कुंदन कुमार ओर ठेकेदार के द्वारा मोटी रकम लेकर निजी जमीन में बनाया जा रहा है, जबकि अंचलाधिकारी द्वारा वार्ड नंबर 13 में चिन्हित जमीन बिहार सरकार खेसरा नंबर 3230 रकबा 50 डिसमल है, वहां नहीं बना कर निजी व्यक्ति से मोटी रकम लेकर उनके दरवाजे पर बोर करवाया गया. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. 

वहीं कनिय अभियंता कुंदन से फोन पर बात करने की बहुतों बार कोशिश की है लेकिन वे फोन नहीं उठा पाए. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आवेदन आया है, जांच करवाया जाएगा.

नल जल योजना में चिन्हित जमीन छोड़, निजी जमीन में निर्माण का आरोप नल जल योजना में चिन्हित जमीन छोड़, निजी जमीन में निर्माण का आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.