प्रगति क्लासेस सहरसा ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में भी लहराया परचम


 हर साल की भाँति इस वर्ष भी प्रगति क्लासेस सहरसा ने इंटरमीडिएट परीक्षा - 2020 में अपना परचम लहराया है और साबित कर दिखाया कि अच्छा रिजल्ट बड़े शहरों का मोहताज नहीं.

संस्थान के रिजल्ट की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आकांक्षा -449, पूजा -434, अनन्या -433, संजना भारती 422, अभिमन्यु कुमार 422, हर्ष बाबू  416, शिल्पी कुमारी 414, नीतीश निराला 411, श्रेया श्री 409, श्रेया भगत 408, विजय कुमार 407, मुलायम सिंह यादव 403, रोजी कुमारी 402, अभिषेक कुमार 401, नीरज कुमार 401 के साथ-साथ लगभग दो दर्जन छात्रों ने 80% से ज्यादा मार्क प्राप्त किए. 

सर्वविदित है कि पिछले 6 वर्षों से संस्थान ने हर वर्ष कोसी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उसी तरह इस बार भी 99% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है. 

रिजल्ट आने के साथ ही छात्रों को फोन करके बधाई दी गई, साथ ही अभी चल रहे कोरोना वाइरस के खतरे के कारण जारी लॉक डाउन का पालन करने का नसीहत दिया गया तथा कहा गया कि घर में ही रह कर खुशी मनाए और आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर घर पर ही स्वाध्याय करें और स्वाध्याय करने के दौरान जो भी कठिनाइयां आएंगी उसको प्रगति क्लासेस के शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से मार्गदर्शन करने का प्रयास करेंगे. 

इस सफलता पर संस्थान के संस्थापक नंदन कुमार ने कहा कि यह सफलता हमारे शिक्षकों एवं बच्चों के कठिन परिश्रम से संभव हो पाया है. हम आभारी है तमाम शिक्षकों का जिन्होंने कोसी जैसे पिछड़े इलाकों में आकर यहां के बच्चों को तराशने का काम किया, जिसके परिणाम स्वरूप सहरसा जैसे छोटे शहर में मेडिकल (नीट एवं एम्स) एवं आईआईटी के रिजल्ट के साथ प्रगति क्लासेज अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाई है.
(ए. सं.)
प्रगति क्लासेस सहरसा ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में भी लहराया परचम प्रगति क्लासेस सहरसा ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में भी लहराया परचम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.