लॉक डाउन में जरूरतमंदो के लिए उठ रहे हैं लगातार हाथ: हिन्दुजा लेलैंड और ऑटो जोन भी बाँट रहे हैं भोजन
विपरीत परिस्थिति में एकजुट होकर मधेपुरा हिन्दुजा लेलैंड फाइनांस लिमिटेड कम्पनी के मधेपुरा टीम एवं ऑटो जोन मधेपुरा (पियाजियो डीलर) के तरफ से जरूरतमंदो के लिए भोजन तैयार कर वितरित किया गया।
भोजन शहर से गुजर रहे मजदूरों, भूखे राहगीरों के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया. बताया गया कि सावधानी बरती जा रही है कि कहीं भीड़ इकट्ठी नहीं हो। साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। आज लगभग 150 लोगों के बीच भोजन के पैकेट बाँटे गए ।
उनकी ओर से कहा गया कि जितना संभव होगा सेवा करेंगे। दुआ है देश इस मुश्किल दौर से जल्द से जल्द बाहर निकल जाए।
(नि. सं.)
भोजन शहर से गुजर रहे मजदूरों, भूखे राहगीरों के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया. बताया गया कि सावधानी बरती जा रही है कि कहीं भीड़ इकट्ठी नहीं हो। साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। आज लगभग 150 लोगों के बीच भोजन के पैकेट बाँटे गए ।
उनकी ओर से कहा गया कि जितना संभव होगा सेवा करेंगे। दुआ है देश इस मुश्किल दौर से जल्द से जल्द बाहर निकल जाए।
(नि. सं.)
लॉक डाउन में जरूरतमंदो के लिए उठ रहे हैं लगातार हाथ: हिन्दुजा लेलैंड और ऑटो जोन भी बाँट रहे हैं भोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2020
Rating:
No comments: