आन्दोलन जारी है: नियोजित शिक्षकों ने फिर किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य व्यापी आह्वान पर संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई घैलाढ़ के बैनर तले प्रखंड के तमाम हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव का पुतला दहन किया। 


इससे पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदू के नेतृत्व में बीआरसी से जुलूस की शक्ल में रैली निकाल कर मुख्यालय के बाजार होते हुए मुख्य चौराहे पर पुतला दहन किया गया । मौके पर नियोजित हड़ताली शिक्षकों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदू ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. मांगे पूरी होने तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा ।

मौके पर सचिव मंडल सदस्य हरेराम कुमार ने कहा कि सरकार अविलंब शिक्षकों से वार्ता कर मांगों को पूरा करने का काम करें जिससे बिहार राज्य के शिक्षक और शिक्षा का स्तर बढ़ सके। कार्यक्रम में दिलीप कुमार, विजय कुमार, बद्री तांती, दयाशंकर, हरि बल्लभ, गुरुदेव यादव, संतोष कुमार, हिमांशु शेखर, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश, मीनाक्षी, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, नंदन पोद्दार, युगल किशोर आदि सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया ।

आन्दोलन जारी है: नियोजित शिक्षकों ने फिर किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन आन्दोलन जारी है: नियोजित शिक्षकों ने फिर किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.