मधेपुरा में मां पार्वती की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुचर्चित पुरंधरनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रतिमा स्थापना को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. 


2021 महिला व युवतियों ने पुरंधरनाथ मंदिर में संकल्पित जल भरकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सिर पर कलश उठाए लाल-पीले वस्त्रों में पारंपरिक जयघोष के साथ मुख्यालय बाजार के विभिन्न सड़कों पर भ्रमण किया. 

कलश शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिमय माहौल में गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. यज्ञ समिति के सभी सदस्य कलश यात्रा की अगुवाई कर रहे थे. वहीं इस दौरान घोड़े की बड़ी संख्या के साथ-साथ भगवान शिव के रूप का धारण किये कलाकार आकर्षण का केन्द्र रहे.

यज्ञ समिति के सदस्यो ने बताया कि 5 फरवरी को मूर्ति पूजन और 6 फरवरी को माता पार्वती के प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा. 7 से 14 फरवरी तक वृंदावन के प्रमुख कथावाचकों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जाएगा. 

मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनोज यादव, प्रमुख सविता कुमारी, मुखिया पवन केडिया, सरपंच उमेश साहनी, जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, सचिव संजय सहनी, जदयू नेता आलोक राज, विनोद कांबली निषाद, सुभाष साहनी, शिव कुमार गुप्ता, विनोद साहनी, अभिषेक आनंद, पप्पू मेहता, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, श्यामदत्त साहनी, वकील साहनी, शालिग्राम सहनी, अवधेश कुमार आर्य, पिंटू कुमार, नारायण चौधरी, अशोक महाराज, मुकेश कुमार, आयुष केडिया, विनोद केडिया, राकेश व अन्य कई श्रद्धालुगण मौजूद थे.

मधेपुरा में मां पार्वती की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा मधेपुरा में मां पार्वती की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.