पति-पत्नी के आपसी कहासुनी के बाद एक पति ने पत्नी की कुदाल से हत्या कर दी और पहुँच गया कोर्ट आत्मसमर्पण करने । उधर पुत्र ने थाना में कारवाई की मांग की ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात लगभग 8 बजे इटहरी गोहमनी पंचायत वार्ड नंबर 2 के निवासी नारायण ऋषिदेव और उनकी पत्नी अमोल देवी दरवाजे पर लगे घुरा के पास बैठकर आग सेक रहे थे ।
इसी बीच मृतका अमोल देवी का अपने पति से किसी बात पर बहस हो गया । जिस पर पति ने आवेश में पास रखे कुदाल पत्नी पर हमला कर दिया गया । कुदाल गर्दन पर लगने की वजह से अमोल देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया । जिस बावत मृतका के पुत्र राजू कुमार ने थाने में आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की । थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया घटना की जानकारी के बाद अभियुक्त ने अदालत में आत्म समर्पण किया ।

जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात लगभग 8 बजे इटहरी गोहमनी पंचायत वार्ड नंबर 2 के निवासी नारायण ऋषिदेव और उनकी पत्नी अमोल देवी दरवाजे पर लगे घुरा के पास बैठकर आग सेक रहे थे ।
इसी बीच मृतका अमोल देवी का अपने पति से किसी बात पर बहस हो गया । जिस पर पति ने आवेश में पास रखे कुदाल पत्नी पर हमला कर दिया गया । कुदाल गर्दन पर लगने की वजह से अमोल देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया । जिस बावत मृतका के पुत्र राजू कुमार ने थाने में आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की । थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया घटना की जानकारी के बाद अभियुक्त ने अदालत में आत्म समर्पण किया ।

हत्या कर पहुँच गया कोर्ट और सबको बताने लगा कि मैने की है पत्नी की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2020
Rating:

No comments: