
प्राचार्य सह केंद्रअधीक्षक प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार मल्लिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आर एम एम लाॅ कॉलेज सहरसा और एस पी एम लाॅ कॉलेज मधेपुरा लाॅ के परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र के पी कॉलेज मुरलीगंज बनाया गया है. आज आर एम एम लॉ कॉलेज सहरसा प्रथम वर्ष के 161, द्वितीय वर्ष के 127 और तृतीय वर्ष के 119 तथा एसपीएम लॉ कॉलेज मधेपुरा के प्रथम वर्ष के 164 परीक्षार्थी, द्वितीय वर्ष के 118 परीक्षार्थी एवं तृतीय वर्ष के 82 परीक्षार्थी, कुल 771 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जबकि आज की परीक्षा में 47 छात्र अनुपस्थित पाए गए. कुल 724 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित करवाई जा रही है.
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ रविन्द्र कुमार वीक्षण कार्य में डॉ शिवा शर्मा, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ अखिलेश मिश्रा, डॉ एम डी नजीम, डाॅ संजय कुमार, डाॅ शालु पंसारी, डाॅ चंद्रशेखर आजाद ,डॉ दीपक कुमार, डॉ दीपा कुमारी, डॉ जयंत कुमार ठाकुर ,डॉ विजय कुमार पटेल, डॉ संजय कुमार, डॉ किरण कुमारी, डॉ त्रिदेव निराला, डॉ अरुण कुमार सा ह, डॉ शशि भूषण सुमन, डाॅ रितु रत्नम आदि मौजूद थे.

एलएलबी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय खंड की परीक्षा आज से प्रारंभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 12, 2020
Rating:

No comments: