पुलिस सप्ताह पर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में ड्राइंग एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के पांचवें दिन मधेपुरा के स्थानीय दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में ड्राइंग एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल एसडीपीओ वसी अहमद ने किया. ड्राइंग प्रतियोगिता में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के 40 बच्चों ने नशा मुक्ति उन्मूलन विषय पर आकर्षक ड्राइंग किया. जजेज कमेटी के सदस्य डॉक्टर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉ शांति यादव, अनुमंडल एसडीपीओ वसी अहमद, सदर थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मेजर सार्जेंट जे.के. सिंह, रेड क्रॉस के सचिव रमेंद्र कुमार रमन, पृथ्वीराज यदुवंशी, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार और सार्जेंट महेश कुमार सिंह ने बारीकी से अवलोकन करते हुए प्रीति कुमारी वर्ग 9 को प्रथम, साक्षी सुमन वर्ग 7 द्वितीय एवं प्रीति प्रिया वर्ग 7 को तृतीय पुरस्कार दिया. जबकि सांत्वना पुरस्कार में प्रीति प्रिया वर्ग 6 और प्रनीति प्रिया वर्ग 6 को दिया गया. 

वहीं डिबेट प्रतियोगिता में शांतनु यदुवंशी प्रथम, आशीष कुमार मिश्रा द्वितीय और स्वाति सुमन तृतीय स्थान पर रही. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने ज्ञापित किया.
पुलिस सप्ताह पर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में ड्राइंग एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस सप्ताह पर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में ड्राइंग एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.