लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा लायन्स क्लब इंटरनेशनल मेलविन जौन का जन्मदिन एक सप्ताह के कार्यक्रम के साथ मनाया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार उनका सपना " We Serve " के अनुरूप लायन्स क्लब मधेपुरा ने अपने अध्यक्ष डा एस एन यादव की अध्यक्षता में "फूड फोर हंगर " कार्यक्रम बाबा सिंघेश्वर मंदिर परिसर से आरम्भ किया गया। एक एक थैला में लगभग पांच किलो चावल , चुरा एवम् गुड़ भर कर तकरीबन एक सौ निर्धन व्यक्तियों को सम्मान पूर्वक दिया गया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा डी के सिंह, सचिव डॉ आर के पप्पू , डॉ संजय , Ln दिलीप खंडेलवाल ,Ln अनिल, Ln कन्हैया , डॉ प्रमोद , पी आर ओ सुमन Ln प्रमोद अग्रवाल Ln रूपेश, Ln किशोर Ln ओम श्रीवास्तव एवम् अन्य सारे लायन सदस्य तथा अधिकारी मोजूद थे। समर्पण एवम् सेवा की भावना से सभी ओतप्रोत थे । बताया गया कि क्लब का धर्म और कर्तव्य भी यही है। ये कार्यक्रम सात दिन तक चलता रहेगा ।
मिली जानकारी के अनुसार उनका सपना " We Serve " के अनुरूप लायन्स क्लब मधेपुरा ने अपने अध्यक्ष डा एस एन यादव की अध्यक्षता में "फूड फोर हंगर " कार्यक्रम बाबा सिंघेश्वर मंदिर परिसर से आरम्भ किया गया। एक एक थैला में लगभग पांच किलो चावल , चुरा एवम् गुड़ भर कर तकरीबन एक सौ निर्धन व्यक्तियों को सम्मान पूर्वक दिया गया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा डी के सिंह, सचिव डॉ आर के पप्पू , डॉ संजय , Ln दिलीप खंडेलवाल ,Ln अनिल, Ln कन्हैया , डॉ प्रमोद , पी आर ओ सुमन Ln प्रमोद अग्रवाल Ln रूपेश, Ln किशोर Ln ओम श्रीवास्तव एवम् अन्य सारे लायन सदस्य तथा अधिकारी मोजूद थे। समर्पण एवम् सेवा की भावना से सभी ओतप्रोत थे । बताया गया कि क्लब का धर्म और कर्तव्य भी यही है। ये कार्यक्रम सात दिन तक चलता रहेगा ।
मधेपुरा में मनाया गया लायन्स क्लब इंटरनेशनल मेलविन जौन का जन्मदिन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2020
Rating:

No comments: