मधेपुरा के पुरैनी में पंचायत सरकार भवन में मिलेंगी सभी सुविधाएं: एसडीओ

मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के ग्राम पंचायत नरदह के नयाटोला गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन नरदह का रविवार को उद्घाटन किया गया. एसडीओ एसजेड हसन ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

जिसके बाद आर.टी.पी.एस. काउंटर का भी उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात पंचायत सरकार भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया और एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया नीलम देवी व मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने किया.

सभा को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर पंचायत में आर.टी.पी.एस काउंटर का निर्माण कर रही है. भविष्य में जिला स्तर का कार्य भी पंचायत में ही हो जाएगा एवं पंचायत सरकार भवन में सभी सुविधाएं मिलेगी.

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार ने कहा कि यहां आर.टी.पी.एस. काउंटर की सुविधा होने से अब पंचायत वासियों को प्रखंड कार्यालय जाने से निजात मिलेगी. सरकार की सोच है कि गांव के लोगों को हर सुविधा उसी पंचायत में मिले.

मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी, जिप प्रतिनिधि प्रोफेसर मनोज यादव, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सौरव कुमार गुड्डू, सरपंच प्रतिनिधि अशोक मेहता, पंसस प्रतिनिधि विलास साह, उप सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद शमशाद आलम, जाप छात्र परिषद प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, उप मुखिया रणधीर मेहता, रामचंद्र प्रसाद सिंह, श्यामचंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, शंकर कुमार सिंह, प्रोफेसर सुजीत मेहता, अनिल चौधरी, श्याम सुंदर यादव, मनीष कुमार उर्फ भिखारी यादव, डॉक्टर चंद्रशेखर साह, ललन चौधरी, शिव कुमार यादव, सुशील चौधरी, रवीश कुमार, नागेश्वर मंडल, वार्ड सदस्य चमरू सादा, सुरेश ठाकुर, सत्तन सिंह, मंगल कुमार, पूनम देवी, कल्पना देवी, आरती देवी, अनिता देवी, संजू देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
मधेपुरा के पुरैनी में पंचायत सरकार भवन में मिलेंगी सभी सुविधाएं: एसडीओ मधेपुरा के पुरैनी में पंचायत सरकार भवन में मिलेंगी सभी सुविधाएं: एसडीओ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.