मधेपुरा के शंकरपुर में बैंक खाते से अपने आप रूपया निकासी हो जाने को लेकर शंकरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी रानी देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मेरा खाता शंकरपुर बाजार स्थित यूबीजीबी में है. खाता नंबर 1008011030133518 है.
इसी खाता से पांच जनवरी को पांच हजार निकासी कर लिया और पुनः उसी दिन दोबारा दो हजार रूपये खाता से अपने आप निकासी हो गया. कुल सात हजार रुपये मेरे खाता से अपने आप निकासी कर लिया.
जब छह जनवरी को बैंक रूपया निकासी के लिए गई तो पता चला कि मेरे खाता में मात्र 1699.40 रूपया है. तब मैंने बैंक से स्टेटमेंट के लिए आवेदन दिया कि मेरा खाता से रूपया कौन निकाला. तब जाकर बैंक वालों ने स्टेटमेंट दिया और उसके बाद थाना में आवेदन दिया. इस बावत थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है जांच पड़ताल किया जा रहा है.
इसी खाता से पांच जनवरी को पांच हजार निकासी कर लिया और पुनः उसी दिन दोबारा दो हजार रूपये खाता से अपने आप निकासी हो गया. कुल सात हजार रुपये मेरे खाता से अपने आप निकासी कर लिया.
जब छह जनवरी को बैंक रूपया निकासी के लिए गई तो पता चला कि मेरे खाता में मात्र 1699.40 रूपया है. तब मैंने बैंक से स्टेटमेंट के लिए आवेदन दिया कि मेरा खाता से रूपया कौन निकाला. तब जाकर बैंक वालों ने स्टेटमेंट दिया और उसके बाद थाना में आवेदन दिया. इस बावत थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है जांच पड़ताल किया जा रहा है.
ठगी की शिकार हुई महिला: बैंक खाते से सात हजार रुपये गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2020
Rating:

Or case hai. UBGB SHANKARPUR 80000 HAJAR MANOJ KUMAR KABIYAHI
ReplyDelete