मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड में स्कूल के स्मार्ट क्लास से शुक्रवार के रात्रि चोरी करने को लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय झरकाहा ने एक के प्रधानाचार्य अब्दुल खालिक अरसी ने थाने में सूचना दी है.
आवेदन देकर बताया कि शनिवार के सुबह मुझे स्कूल के रात्रि प्रहरी ने सूचना दिया कि स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम में चोरी हो गई है। तब आकर देखा तो स्मार्ट क्लास के गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था. क्लास रूम से टीवी, इनवर्टर, साउंड बॉक्स, वालपंखा दो पीस, बल्ब चार पीस, बेट्रा सहित अन्य लाखों का सामान चुरा लिया। बताया कि स्कूल में रात्रि प्रहरी भी नियुक्त है। प्रधानाचार्य अब्दुल खालिक अरसी ने चोरी की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी और सर्व शिक्षा अभियान के डीपी को भी दिया है।
इस बावत थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है, जांचकर कार्रवाई की जाएगा।
आवेदन देकर बताया कि शनिवार के सुबह मुझे स्कूल के रात्रि प्रहरी ने सूचना दिया कि स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम में चोरी हो गई है। तब आकर देखा तो स्मार्ट क्लास के गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था. क्लास रूम से टीवी, इनवर्टर, साउंड बॉक्स, वालपंखा दो पीस, बल्ब चार पीस, बेट्रा सहित अन्य लाखों का सामान चुरा लिया। बताया कि स्कूल में रात्रि प्रहरी भी नियुक्त है। प्रधानाचार्य अब्दुल खालिक अरसी ने चोरी की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी और सर्व शिक्षा अभियान के डीपी को भी दिया है।
इस बावत थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है, जांचकर कार्रवाई की जाएगा।
स्मार्ट क्लास से चोरों ने गायब कर दिए लाखों के सामान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 07, 2019
Rating:
No comments: