दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। 


कार्यक्रम का उद्घाटन भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अवधकिशोर राय, प्रति कुलपति डॉ. फारूख अली, मधेपुरा सदर अनुमंडलाधिकारी वृन्दा लाल, एसडीपीओ मधेपुरा वसी अहमद जिला नजारत उपसमाहर्ता रजनीश कुमार राय एवं बीएनएमयू के पीआरओ डॉ. सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक सह प्राइवेट स्कूल्स एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने बुके, शॉल एव मोमेंटों से किया। अपने स्वागतीय सम्बोधन में श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रही है। 

उद्घाटनकर्ता कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों का विकास शिक्षक एवं अभिभावकों के बेहतर समन्वय पर निर्भर करता है। छोटे-छोटे बच्चों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए और इसके लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। उन्होंनें विद्यालय प्रशासन की सराहना की एवं बच्चों की उज्जवल भविष्य की शूभकामनाएं दी। प्रतिकुलपति डॉ. फारूख अली ने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण  है। बच्चों के साथ अभिभावकों को बैठना चाहिए उनके हरेक बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। 

सदर अनुमंडलाधिकारी श्री वृन्दा लाल ने कहा कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने का काम विद्यालय स्तर पर ही प्रारंभ किया जाता है। दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है। एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में एक खास प्रकार की प्रतिभा होती है जिसे पहचान कर उस दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। जिला नजारत समाहर्ता रजनीश कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के आयोजन से बच्चों में झिझक दूर होता है। पीआरओ डॉ. सुधांशु ने कहा कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों में काफी प्रतिभा है। बच्चों का कार्यक्रम देखकर मन गदगद हो गया।

इस बीच सोनाली ग्रुप ने आरंभ है प्राररचन, सृष्टि सुमन का वेलकम नृत्य, प्रेम रतन धन पायो श्रैया ग्रुप, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एक नाटक, नगारा संग ढ़ोल बाजे, छोटी सी नन्हीं सी परी, बमबम भोले, तबला बादन में साहिल कुमार, एवं एक से बढ़कर एक बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। 
(नि. सं.)
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.