ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के गठन के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा के पुत्र गौतम आनंद, प्रदेश अध्यक्ष आलोक आनंद, छात्र प्रभारी स्वेत कमल उर्फ बौआ यादव और राष्ट्रीय महासचिव ई० मुरारी कुमार को बीएनएमयू के छात्र नेता सौरभ कुमार ने बधाई दी.
बताया कि AISU एक ऐसा छात्र संगठन है जो कि न किसी पार्टी विशेष पर आधारित है और न ही किसी जाति विशेष पर है. यह एक स्वतंत्र विचार की संगठन है. यहाँ सिर्फ शिक्षा-संघर्ष-रोजगार की बात होगी. हम पूरे कोशी के छात्रों की ओर से सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं.
कॉमर्स कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि आज गर्व की बात है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी कोशी के लाल गौतम आनंद ने उठाया है. इससे हमलोगों सहित पूरे कोशी सीमाँचल में खुशी का माहौल है.
बधाई देने वालों में ई० अंशु यादव, आनंद कुमार भूषण, डेविड यादव, ललन कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, अभिषेक कुमार, पिंकी कुमारी, ऋषिका यादव, आरती कुमारी, सोनम कुमारी, शैलेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, पुष्पक कुमार, पल्लवी कुमारी, विकाश कुमार राजा, विवेक कुमार, अंकित कुमार आदि छात्रों ने बधाई दी.
बताया कि AISU एक ऐसा छात्र संगठन है जो कि न किसी पार्टी विशेष पर आधारित है और न ही किसी जाति विशेष पर है. यह एक स्वतंत्र विचार की संगठन है. यहाँ सिर्फ शिक्षा-संघर्ष-रोजगार की बात होगी. हम पूरे कोशी के छात्रों की ओर से सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं.
कॉमर्स कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि आज गर्व की बात है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी कोशी के लाल गौतम आनंद ने उठाया है. इससे हमलोगों सहित पूरे कोशी सीमाँचल में खुशी का माहौल है.
बधाई देने वालों में ई० अंशु यादव, आनंद कुमार भूषण, डेविड यादव, ललन कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, अभिषेक कुमार, पिंकी कुमारी, ऋषिका यादव, आरती कुमारी, सोनम कुमारी, शैलेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, पुष्पक कुमार, पल्लवी कुमारी, विकाश कुमार राजा, विवेक कुमार, अंकित कुमार आदि छात्रों ने बधाई दी.
मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन (AISU) का हुआ गठन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2019
Rating:
No comments: