जानकारी के अनुसार जजहट सबैला पंचायत के भेलवा वार्ड नंबर 1 निवासी मो. निजाम ने थाना में आवेदन देकर बताया कि बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक में 75 हजार रुपया लेकर गये थे । 50 हजार रूपया खाता में जमा कर दिये और 25 हजार रुपया बाजार की खरीदारी के लिए जैकेट के जेब में रखे थे । जिस रूपया को वहीँ किसी अज्ञात पाकेटमार द्वारा निकाल लिया गया ।
पता चलते ही इसकी सूचना पीएनबी के मैनेजर को दिया । जिसने शाम तक रूकने बोला लेकिन पैसा का सुराग नहीं मिल सका । तब थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है ।

पीएनबी के ग्राहक की जेब से पॉकेटमार ने उड़ाए 25 हजार रूपये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2019
Rating:

No comments: