मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के वार्ड नं 12 खाप टोला में कहीं से भटककर पहुँची एक नील गाय. नील गाय को ग्रामीणों ने खदेड़ कर अपने कब्जे में कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायभीर खाप टोला में एक मादा नील गाय कहीं से भटककर सोमवार को खेत खलिहान में विचरण कर रही थी, जिसे ग्रामीणों ने घेर कर अपने कब्जे में कर स्थानीय पुलिस व वन विभाग को सूचना दे दिया.
सूचना पाकर मंगलवार को थाना अध्यक्ष रामबाबू विश्कर्मा व एस.आई. श्रीनारायण पाठक ने पुलिस बल के साथ रायभीर खाप टोला शिवन मंडल के यहाँ पहुँचकर उक्त नील गाय की जांच पड़ताल कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया है. इस बावत थाना अध्यक्ष रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि नील गाय होने की जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दे दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायभीर खाप टोला में एक मादा नील गाय कहीं से भटककर सोमवार को खेत खलिहान में विचरण कर रही थी, जिसे ग्रामीणों ने घेर कर अपने कब्जे में कर स्थानीय पुलिस व वन विभाग को सूचना दे दिया.
सूचना पाकर मंगलवार को थाना अध्यक्ष रामबाबू विश्कर्मा व एस.आई. श्रीनारायण पाठक ने पुलिस बल के साथ रायभीर खाप टोला शिवन मंडल के यहाँ पहुँचकर उक्त नील गाय की जांच पड़ताल कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया है. इस बावत थाना अध्यक्ष रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि नील गाय होने की जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दे दिया गया है.

भटककर पहुँची नील गाय: ग्रामीणों ने पकड़ा, दी वन विभाग को सूचना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2019
Rating:

No comments: