मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के लरहा गांव के पास चार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक के डीएससी ब्रांच कर्मी से साढ़े 19 हजार रूपये और सामान लूट लिए ।
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा बंधन बैंक डीएससी ब्रांच के कर्मी रतनपुरा सुपौल निवासी रविशंकर कुमार मेहता भवानीपुर से कलेक्शन लेकर सिंहेश्वर की तरफ आ रहे थे । इसी दौरान लरहा नहर के पास दो पल्सर बाइक पर 4 अज्ञात अपराधी ऑवरटेक कर हथियार के बल पर कलेक्शन के साढ़े 19 हजार रूपये और एचएचडी, बैग, लोन रजिस्टर, लोन फार्म व अन्य सामान ले लिया । जाते- जाते अपराधियों ने हवाई फाइरिंग की और सिंहेश्वर की ओर भाग गये ।
इस बावत सिंहेश्वर थाना पहुंच कर आवेदन दिया । वहीं थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी ।
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा बंधन बैंक डीएससी ब्रांच के कर्मी रतनपुरा सुपौल निवासी रविशंकर कुमार मेहता भवानीपुर से कलेक्शन लेकर सिंहेश्वर की तरफ आ रहे थे । इसी दौरान लरहा नहर के पास दो पल्सर बाइक पर 4 अज्ञात अपराधी ऑवरटेक कर हथियार के बल पर कलेक्शन के साढ़े 19 हजार रूपये और एचएचडी, बैग, लोन रजिस्टर, लोन फार्म व अन्य सामान ले लिया । जाते- जाते अपराधियों ने हवाई फाइरिंग की और सिंहेश्वर की ओर भाग गये ।
इस बावत सिंहेश्वर थाना पहुंच कर आवेदन दिया । वहीं थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी ।
हथियार के बल पर बंधन बैंककर्मी से कलेक्शन के रूपये लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 07, 2019
Rating:

No comments: