नागरिकता कानून को लेकर आरजेडी के बिहार बंद में मुरलीगंज में आवागमन पूरी तरह बाधित

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता के दर्जनों द्वारा एनएच 107 पर अवस्थित बैंगा पुल पर अब अवरोध खड़ा कर आवागमन को सुबह के सात 7 बजे से लेकर के दिन के 2 बजे तक लगभग 6 घंटे पूरी तरह आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। 

पुल के दोनों ओर 2 किलोमीटर से अधिक बड़ी वाहनों का लंबा काफिला खड़ा हो गया. वहीं दिन के 1:30 बजे तक बाजार पूरी तरह बंद था पर कुछ चौक चौराहे पर इक्के दुक्के दुकान खुले थे, दवाई के दुकान पूरी तरह खुले थे.

नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से बुलाए गए बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर चक्का जाम किया गया है। दुर्गा स्थान चौक से ले गए बैंगा पुल तक ट्रकों एवं चार पहिया वाहन की लंबी कतारें लगी थी । इसके साथ ही, आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया । दिन के 1:30 बजे आवागमन को चालू कर दिया गया. 

प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार मनोज कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के इस काले कानून का विरोध हम लोगों का जारी रहेगा जब तक नागरिकता कानून वापस नहीं लिया जाता हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. आज के बंद में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई. शांतिपूर्ण तरीके से मुरलीगंज में बंद सफल रहा.

प्रखंड अध्यक्ष मुरलीगंज राजद मो मुस्तकीम ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार नागरिकता कानून को लाने की आवश्यकता ही क्या पड़ी जबकि यहां बेरोजगारी महंगाई आर्थिक मंदी से बेजार हैं. अगर यह बाहर के लोगों को यहां लाएंगे तो यहां के लोग कहां जाएंगे, इसीलिए नागरिकता कानून का हम लोगों ने विरोध किया और आज बंद का आह्वान किया। नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन वापस होने तक जारी रहेगा। 

मौके पर मुरलीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मुस्तकीम, प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल मनोज यादव, नगर अध्यक्ष रणधीर कुमार ,युवा प्रखंड अध्यक्ष शशि चंद्र उर्फ गोल्डु, आभाष चंद्र असीम, नगर महासचिव सुशील यादव, प्रदीप यादव, बबलू यादव, बृजेश यादव, राजदीप कुमार, राकेश कुमार, रितेश यादव, राजू यादव, मुकेश यादव, वायरलेस बाबू, दीपक, के के क्रांति, धर्मेंद्र पासवान, अरविंद यादव लोजद नेता ,मो अफरोज ,राहुल यादव मो अख्तर ,मो सदरुल आलम, कुंदन यादव, बिट्टू यादव आदि मौजूद थे.
नागरिकता कानून को लेकर आरजेडी के बिहार बंद में मुरलीगंज में आवागमन पूरी तरह बाधित नागरिकता कानून को लेकर आरजेडी के बिहार बंद में मुरलीगंज में आवागमन पूरी तरह बाधित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.