एम पी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल चौक के समीप एनएच 107 के उत्तरी किनारे पर स्थित एम पी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बच्चों के इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन टी पी कॉलेज के प्राचार्य के.पी. यादव के कर कमलों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन के बाद फीता काटकर किया गया.

मौके पर मंच संचालन का काम निदेशक मिथिलेश कुमार द्वारा एवं स्कूल की प्राचार्य पुष्पलता कुमारी द्वारा अतिथियों को विधिवत सम्मानित किया गया. उद्घाटन सत्र में बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ के.पी. यादव ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल शारीरिक विकास और मानसिक विकास को बढ़ावा देता है. खेल एक प्रतिस्पर्धी शारीरिक गतिविधि को संदर्भित करता है. खेल को आमतौर पर शारीरिक पुष्टता या शारीरिक निपुणता पर आधारित गतिविधियों के रूप में पहचाना जाता है.

स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार ने उपस्थित बच्चों एवं बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल, बच्चे की स्वाभाविक क्रिया है. भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल खेलते हैं. ये विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों के सम्पूर्ण विकास में सहायक होते हैं. खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है. अतः यह अनिवार्य है कि शिक्षक और माता-पिता खेल के महत्व को समझें.

आज बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया जैसे मार्बल रेस, स्पून रेस, रिले रेस, घड़ा रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप, सौ मीटर रेस, दो सौ मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर, खो खो, सुई धागा, बिस्किट रेस, बाधा दौड़, लड़कियों ने रस्सी कूद आदि में हिस्सा लिया.

आज के खेल प्रतियोगिता में स्पून रेस में विशाल कुमार प्रथम और मनोहर कुमार द्वितीय स्थान, मटका रेस में काजल कुमारी प्रथम स्थान द्वितीय अंशु कुमारी, रस्सी कूद में प्रथम रुचिका कुमारी द्वितीय अंशु कुमारी और काजल तृतीय स्थान पर, 100 मीटर रेस में प्रथम करण कुमार द्वितीय सोनू तृतीय शाहनवाज, बाधा दौड़ में प्रथम स्थान पर कौशिक आनंद द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार, लॉन्ग जंप में चंदन प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर अंशु तृतीय स्थान पर सोनू रहे.

मौके पर विशिष्ट अतिथि ए.के. राम जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल, आशीष कुमार मैनेजर केनरा बैंक मुरलीगंज, रवि रंजन यादव जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल, मुखिया पप्पू कुमार मंडल, पंचायत के पूर्व मुखिया जीवन मंडल, शिक्षक अशोक कुमार चौधरी, समाजसेवी विमल कुमार सिंह, खेल शिक्षक विकास कुमार, सिन्टु कुमार, शिक्षिका अर्चना कुमारी, शिल्पी, मिथिलेश, रोशन ,ललित, सुशील, प्रियंका आदि और बच्चों की प्रतिभा को देखने के लिए उनके अभिभावकगण उपस्थित थे.

एम पी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एम पी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.